फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मोहम्मदाबाद ब्लाक में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुयी। इसमें जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद्र ने कहा कि बच्चों के लिए मोबाइल का अधिक प्रयोग खतरनाक है और अक्सर बच्चे सायबर क्राइम के शिकार भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल का प्रयोग जरूरत में ही हैं। अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग उचित नहीं है। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इसके लिए जन सुविधा केंद्र से आनलाइन आवेदन किए जा सक ते हैं।बाल विवाह की रोकथाम के लिए भी निर्देश दिये। खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा ने कहा कि सभी कार्यक्त्रिरयां मिशन वात्सल्य योजना के बारे लोगों को जागरूक करे।संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने कार्यकर्त्रियों को प्रत्येक तीन माह में समिति की बैठक करने को कहा। इस बैठक ...