देवरिया, अगस्त 11 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बंजरिया में डीजे संचालक की हुई हत्या की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के लिए इस घटना का पर्दाफाश करने का राह आसान दिख रहा है। पुलिस का मानना है कि इस घटना में करीबी लोगों का ही हाथ है। कुछ मोबाइल नंबर संदिग्ध मिले हैं, जिनका पुलिस काल डिटेल खंगाल रही है। डीजे संचालक के मोबाइल काल डिटेल मिलने के बाद घटना का पर्दाफाश कर देने का पुलिस अधिकारियों का दावा है। डीजे संचालक बिकाऊ शर्मा का लोगों में अच्छा व्यवहार था। गांव के हर लोग उसकी हत्या से आक्रोशित व दुखी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिकाऊ का किसी से विवाद नहीं था, ऐसे में उसकी हत्या कैसे हो गई? परिजनों की माने तो रात को किसी का फोन आया और फोन आने के बाद ही बिकाऊ घर से निकले? आखिरकार वह किसका फोन था? किसने बुलाकर हत्या कराई?...