जमशेदपुर, जून 15 -- झारखंंड में जमशेदपुर के साकची सना कॉम्प्लेक्स के बाहर ठेला लगाकर मोबाइल कवर बेचने वाले रोहित कुमार ने भी नीट परीक्षा में सफलता पाकर नई मिसाल कायम की है। रोहित ने नीट यूजी में 549 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया स्तर पर 12,484वीं रैंक हासिल की है। रोहित को इस रैंक के साथ झारखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा। रोहित ने बताया कि उनके पिता पहले सब्जी मंडी में काम करते थे। रोहित ने बोर्ड की परीक्षा प्राइवेट से दी थी। 800 रुपये मासिक फीस वाले स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद कोरोना काल में रोहित मेडिकल स्टोर में काम करने लगे। मेडिकल स्टोर में काम करने के दौरान ही डॉक्टर बनने का ख्याल आया। वहीं से नीट के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद तैयारी शुरू की और सफलता हासिल की।कठिन पेपर के बावजूद रैंकिंग में सुधार नीट-य...