रामपुर, मई 13 -- शहजादनगर थाने का एक सिपाही कमरे पर मोबाइल छोड़ गायब हो गया। शाम की गिनती के बाद ड्यूटी पर न पहुंचने पर थाना पुलिस को जानकारी हुई। जिसके बाद सिपाही की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बुलंदशहर जिले के थाना बी.बी नगर के चतरौना अल्लीपुर निवासी आदित्य तेवतिया पुलिस विभाग में सिपाही है। इस समय उसकी तैनाती शहजादनगर थाने में चल रही है। दस मई को प्रतिदिन थाने पर होने वाली गिनती में सिपाही आदित्य थाने पहुंचा था। लेकिन,रात में लगाई गई ड्यूटी पर नहीं गया। जिसके बाद थाना प्रभारी और सिपाही के साथियों ने फोन से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन,फोन रिसीव नहीं हुआ। जिस पर साथी सिपाही कमरे पर पहुंचे तो मोबाइल कमरे में ही था। जबकि,सिपाही गायब था। जिसके बाद सिपाही को काफी तलाश किया गया। लेनिक,कुछ पता नहीं चल सका। बाद में थाना पुलिस ने प...