मेरठ, जून 24 -- सरधना रोड पर बटजेवरा गांव के पास स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर से चोरों ने तीन लाख रुपये की तीन बैटरी चोरी कर ली। कंपनी के लीगल अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लीगल अधिकारी अनुराग तेवतिया ने बताया कि कंपनी का बटजेबरा गांव के पास टावर है। टावर से तीन बैटरी चोरी हो गई। हर बैटरी की कीमत एक-एक लाख रुपये है। बैटरी चोरी होने के बाद टावर की सप्लाई बंद हो गई। सूचना पर कंपनी के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...