हापुड़, दिसम्बर 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के वार्ड नंबर 2 के निवासियों ने मंगलवार को तंग गलियों और घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने पर विरोध जताया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को वार्ड के मोहल्ला अहताबस्ती राम निवासी धर्मपाल, मदन सिंह, जय सिंह, पंकज, राहुल आदि लोगों ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएससी), 2023 की धारा 165 के तहत अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की, ताकि उनके घरों के निकट खाली पड़े प्लाट पर लगाए जा रहे टावर का काम न हो। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोबाइल टावर से निकलने वाले विद्युत चुम्बकीय विकिरण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा है। यह टावर घरों, के पास लगने जा रहा है, जिससे बच्च...