नोएडा, अक्टूबर 30 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने सेक्टर-59 में मोबाइल और लैपटॉप सर्विस करने वाली कंपनी से 78 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने कारोबारी कंपनी की मिलती-जुलती ई-मेल से दूसरा बैंक खाता नंबर भेजकर रकम ट्रांसफर कराई। कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली बदरपुर निवासी धीरज जोशी ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-59 में मोबाइल और लैपटॉप सर्विस करने वाली कंपनी है। वह उस कंपनी में वित्तीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी मोबाइल बनाने वाली नामी कंपनी के साथ पंजीकृत साझेदार है, जिससे मोबाइल, लैपटॉप के उपकरण खरीदती है। इसका भुगतान समय-समय पर किया जाता है। पीड़ित की कंपनी की आईडी पर 19 सितंबर को एक ई-मेल आया, जिसमें भुगतान संबंधित बैंक खाता नंबर बदलने की जानकारी दी गई थी। स...