जहानाबाद, अगस्त 1 -- सीओ ने घोसी के ओकरी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी अज्ञात को पकड़ने के लिए तेज किया गया तकनीकी अनुसंधान जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी कर सरकारी प्रमाण - पत्र बनाने के मामले में अब कुछ असामाजिक तत्व और सिरफिरे लोग की कारस्तानी बढ़ते जा रही है। पटना के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण - पत्र बनाने के मामले पकड़े जाने के बाद अब जहानाबाद जिले में एक कंपनी के मोबाइल फोन और बैट्री के नाम पर आय प्रमाण - पत्र बनवाने की नाकाम कोशिश करने का एक मामला पकड़ा गया है। यह मामला जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड का है। इस संबंध में मोदनगंज के अंचल अधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन के लिखित आवेदन पर ओकरी ( घोसी) थाने में गुरुवार को कांड संख्या 403/ 25 दर्ज की गई है। यह किसकी शरारत है और किसने फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी कर आय प्रमाण- ...