मधेपुरा, जून 16 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला में मोबाइल और पैसा छिनतई के मामले में दूसरे युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष कपिलदेव यादव ने बताया कि बराही निवासी विभूति कुमार ने बताया की गत दिनों वह अपने घर जा रहा था। इसी बीच सबैला में एक बाइक पल्सर 220 दो युवक सवार पीछे से आया और अगले जेब मोबाइल और 15 सौ रुपया छीनते हुए भाग गया। जिसका पीछा किया तो उक्त बाइक बीआर 43 एई 3726 सवार झिटकिया गुलहसन चौक के पास सड़क पर गिर गया।जिसके बाद उक्त दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त बाइक को थाना लाया और जांच शुरू कर दी गई छानबीन के क्रम में बाइक मालिक बुढ़ावे वार्ड 15 निवासी सुरेश राम के द्वारा बाइक पर सवार युवक पथराहा वार्ड दस निवासी अखिल...