फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल में बिजली की व्यवस्था मरीज और तीमारदारों को परेशान कर रही है। सुबह तीन घंटे तक अस्पताल में बिजली का झंझट रहा। इसके चलते वार्ड में जहां मरीज परेशान हुये तो वहीं ओपीडी मेंे इलाज कराने पहुंचे रेागियों को दिक्कत हुयी। मोबाइल और टार्च की रोशनी में बीमार देखे गये। सुबह 9:30 बजे से लोहिया अस्पताल की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गयी। इनवर्टर जो चल रहे थे उनसे ही काम चला।कई जगह प्रकाश की व्यवस्था ठीक नही थी। अधिकतर प्रमुख डॉक्टरों के कक्ष में भी अंधेरा था। ऐसे में दिक्कतों का सामना मरीज और तीमारदारों को करना पड़ा। ओपीडी में आर्थो सर्जन ने बैठकर मोबाइल की रोशनी में मरीजों को देखा। अन्य डॉक्टर भी इसी तरह से मरीजों को देखने में लगे रहे। आर्थो सर्जन ने तो एक्सरे भी मोबाइल जलाकर ही देखे। बिजली ...