गढ़वा, जुलाई 24 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बुधवार को मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्र व छात्राओं के प्रार्थना सभा में शामिल होकर महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। उक्त अवसर पर कहा कि प्रखंड में अपराध और साइबर ठगी के विरुद्ध जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम और नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों, सोशल मीडिया के खतरे और डिजिटल ठगी से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं। थोड़ी सी लापरवाही आपके भविष्य को बर्बाद कर सकती है। बड़ा नुकसान ह...