गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की न्यू विकास नगर कॉलोनी में रहने वाले दंपति को ठगों ने मोबाइल ऐप पर लिंक भेजकर चार खाते से करीब 68 हजार रुपये ठग लिये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। न्यू विकास नगर कॉलोनी निवासी रविंद्र ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में सिलाई का काम करते है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को मोबाइल पर आये एक ऐप के लिंक पर क्लिक कर दिया। जिससे उनका फोन हैंग गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद ठगों ने उनका आधार बायोमेट्रिक बंद करा दिया और उनके नंबर पर नई सिम चालू करा ली। नंबर बंद होने पर वह वह मोबाइल सिम के कस्टमर केयर पर पहुंचे। जहां उन्हें आधार कार्ड के बायोमैट्रिक बंद होने का पता चला। जिसके बाद उन्होंने किसी तरह पुराने नंबर पर सिम शुरु कराई। करीब चार दिन बीतने के बाद पैसे की आव...