सीवान, नवम्बर 15 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मतगणना की शुरुआत होने से पहले ही सुबह से लोग घरों में टीवी एवं मोबाइल के जरिए से रुझान एवं रिजल्ट अपडेट जानने के लिए नज़रे जमाए बैठे थे। गांव के युवा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप एवं निर्वाचन आयोग की साइट से पल पल की अपडेट ले रहे थे वहीं परिवार के अधिकांश बुजुर्ग टीवी पर समाचार देखते हुए अपनी राय भी साझा कर रहे थे। जैसे जैसे अगले राउंड की गिनती आगे बढ़ रही थी वैसे वैसे अपने पसंदीदा प्रत्याशी के आंकड़ों को लेकर समर्थकों की धड़कने भी बढ़ती जा रही थी। रघुनाथपुर विधानसभा की सीट शायद पूरे बिहार की सबसे हॉट सीट बनी हुई थी, जिसका अपडेट लेने के लिए न केवल बिहार के बाहर से बल्कि गल्फ में काम करने वाले क्षेत्र के लोग भी लगातार अपडेट ले रहे थे। शुरुआती राउंड में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी व...