मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में 50 दिवसीय इंटर्नशिप के दौरान आईआईटी पटना के छात्रों ने शहरी सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए तकनीक आधारित समाधान तैयार किए हैं। इसके तहत मोबाइल एप से स्वत: कचरे की पहचान और वर्गीकरण होगा। इससे सफाई कार्यों की निगरानी में मदद मिलेगी। डिजिटल इन्वेंट्री सिस्टम के तहत संसाधनों की क्यूआर कोड आधारित ट्रैकिंग हो सकेगी। स्मार्ट स्ट्रीट लाइट मॉनिटरिंग सिस्टम में जीपीएस मॉड्यूल व बेब एप से निगरानी हो सकेगी। शिकायत प्रबंधन पोर्टल में शिकायत ट्रैकिंग, दोबारा खोलने की सुविधा, डैशबोर्ड और रिपोर्टिंग से विभागीय मूल्यांकन में आसानी होगी। सार्वजनिक शौचालय की डिजाइन के अलावा श्रावणी मेले को लेकर विशेष एप भी विकसित गए हैं। मेयर निर्मला साहू ने कहा कि पहली बार आईआईटी पटना की युवा प्रतिभाओं को आमंत्र...