लखीसराय, फरवरी 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार विद्यापीठ चौक स्थित बालिका विद्यापीठ स्कूल में रविवार को स्कूली बच्चों के बीच एआई प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसडीएम चंदन कुमार, बालिका विद्यापीठ के प्राचार्य एवं अन्य आगंतुक अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एसडीएम ने कहा कि वीडियो के माध्यम से पाठ्यक्रम की उपलब्धता मोबाइल पर एक सराहनीय कदम है। सेटेलाइट चैनल के माध्यम से मोबाइल ऐप द्वारा शिक्षा जगत में क्रांति लाने का यह प्रयास प्रशंसनीय है। मगर आज के समय में मोबाइल के दुरुपयोग से भी इनकार नहीं किया जा सकता। खासकर इन दिनों साइबर क्राइम में काफी वृद्धि हुई है। इसलिए सतर्कता भी जरूरी है। जिसका समर्थन करते हुए विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि टीनएज युवक को यह समझना काफी जरूरी है। मोबाइल का प्रयोग शिक्ष...