मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को करियर की राह बताने के लिए माई करियर एडवाइजर एप जारी किया है। इस एप से छात्रों को 12वीं के बाद करियर की क्या संभावनाएं हैं, इसके बारे में बताया जायेगा। बोर्ड ने इस बारे में सभी स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। सीबीएसई ने प्राचार्यों से कहा है कि वह इस एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल छात्रों से करायें। शिक्षकों को भी इस एप के बारे में जानकारी दें ताकि वह छात्रों को इस एप के बारे में जागरूक कर सकें। सीबीएसई ने प्राचार्यों को भेजे पत्र में कहा है कि यह एप केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से बनाया गया है। इस एप को छात्र प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद छात्रों को अपनी आईडी इस एप पर बनानी होगी। इस एप से छात्र जान सकेंगे क...