बरेली, अगस्त 26 -- रेल टिकट काउंटरों और एटीवीएम पर लगती लाइनों को कम करने को यूटीएस मोबाइल एप पर टिकट बनाने को अभियान शुरू किया गया है। बरेली जंक्शन पर एक हेल्प डेस्क भी कॉमर्शियल विभाग की ओर से खोला गया है। जहां यात्रियों को मोबाइल पर एप डाउन कराकर टिकट बनाने की जानकारी दी जाती है। जिससे अधिक से अधिक लोग एप का प्रयोग करें। सीएमआई मोहम्मद इमरान चिश्ती ने बताया, रेल मंत्रालय एवं रेल बोर्ड ने यूटीएस मोबाइल एप पर टिकट बनाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। यात्री अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर पर जाकर एप को डाउन लोड कर सकते हैं। जंक्शन पर एप से टिकट बनाने की जानकारी को आरक्षण बिल्डिंग में हेल्पडेस्क भी खोला है। जहां यात्रियों को एप टिकट बनाना सिखाया जाता है। एप के माध्यम एमएसटी, क्यूएसटी, जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट बना सकते हैं। 100 अधिक यात्र...