नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, छात्रों को केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए बोर्ड द्वारा केंद्र की पूरी लोकेशन ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। सभी केद्रों की जियो टैगिंग कराई गई है, जिसमें केंद्र के आसपास के इलाके, तहसील सहित इत्यादि जानकारी छात्रों को मिल सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हाई स्कूल और यूपी बोर्ड की परीक्षा में 42 हज़ार से अधिक पंजीकृत छात्र शामिल होंगे। ऐसे में छात्रों को हर बार परीक्षा केंद्र ढूंढने में अधिक परेशानी होती थी, जिसे के कारण कई छात्रों की परीक्षा भी छूट जाती थी। इस समस्या के समाधान के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन लोकेशन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों...