अमरोहा, अक्टूबर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। क्रेडिट कार्ड से रुपये काटने के बाद मोबाइल एप कंपनी ने ऑटोमोबाइल्स कंपनी को ट्रांसफर नहीं किए। उपभोक्ता फोरम ने मोबाइल एप कंपनी को नौ प्रतिशत ब्याज समेत 15500 रुपये लौटाने का आदेश दिया है। आर्थिक और मानसिक पीड़ा व वाद व्यय के रूप में 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। गजरौला के मोहल्ला सैफी नगर में गुलफाम कुरैशी का परिवार रहता है। उन्होंने एक बैंक से क्रेडिट कार्ड की सुविधा ले रखी थी। गुलफाम कुरैशी के दोस्त प्रवीण भाटिया ने ब्याज पर एक पिकअप खरीदी थी जिसकी मासिक किस्त गुलफाम कुरैशी के क्रेडिट कार्ड से कट रही थी। मार्च 2020 में 15500 रुपये की किस्त कट गई लेकिन धनराशि ऑटोमोबाइल्स कंपनी के पास नहीं पहुंची। इसके बाद ऑटोमोबाइल्स कंपनी ने ब्याज लगाना शुरू कर दिया जबकि प्रवीण भाटिया किस्त जमा कर चुके ...