कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति प्रक्रिया को पारदर्शी, सुसंगठित एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को लागू की गई है। सचिव के आदेश पर डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों समेत शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाये। इस क्रम में मंगलवार को राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना में पहुंच कर डीआईओएस ने शिक्षकों समेत छात्राओं की उपस्थिति दर्ज कराई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले में 22 राजकीय, 55 एडेड समेत 365 विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक कुल 2.40 लाख बच्चों का नामांकन हुआ है। इन बच्चों समेत शिक्षकों की...