रामगढ़, अक्टूबर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। मिलिट्री हॉस्पिटल रामगढ़ कैंट की ओर से आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला हुई। जिसका विषय: मोबाइल एडिक्शन का मानसिक और शारीरिक प्रभाव था। इस अवसर पर मिलिट्री हॉस्पिटल की एक टीम ने जिसमें कर्नल दिव्यै सैब डॉ.रेनू गहलोत रॉय, लेफ्टिनेंट कर्नल संध्या एस, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रावणी रॉय, मेजर सोनिया आर ने विद्यालय के कक्षा पांचवी के बच्चों का निरीक्षण किया। जिसमें बहुत से बच्चों में मोबाइल एडिक्शन की समस्याओं के साथ अन्य समस्याएं भी देखने को मिली। बच्चों का गहनतापूर्वक आकलन किया गया। इस कार्यशाला में डॉ रेनू ने मोबाइल की लत से होने वाले मानसिक और शारीरिक प्रभाव के बारे में जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक जीवन कौशल और समय प्रबंधन से हम बहुत ...