मेरठ, नवम्बर 20 -- गढ़ रोड स्थित जनता नगर में मोबाइल कवर और एक्सेसरीज के गोदाम में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। पहली मंजिल से घना काला धुआं उठता देखकर लोग दौड़ पड़े और अपने-अपने कारखानों से अग्निशामक यंत्र लाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन प्लास्टिक, फोम और पैकिंग सामग्री जैसी वस्तुओं के कारण आग कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते गोदाम में रखे दो नए सोफे, पैकिंग सामग्री और हजारों रुपये के मोबाइल कवर लपटों में जलकर राख हो गए। स्थिति गंभीर होती देख लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग पर नियंत्रण के दौरान सीओ सिविल लाइन भी मौके पर मौजूद रहे और राहत व बचाव कार्यों ...