औरंगाबाद, अगस्त 19 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोबाइल ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। औरंगाबाद जिले में प्रत्येक मतदान भवन, निर्वाचक साक्षरता क्लब आदि में मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सोमवार को सभी प्रखंडों हेतु एक-एक मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन वैनों का परिचालन जिले के कुल 1405 मतदान भवनों में किया जाएगा और एक माह के अंदर सभी भवनों में डेमोस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन का उद्देश्य आम जनता को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराना है। इस पहल के तहत विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने...