कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन का संचालन शुरू किया है। इस वैन का उद्देश्य लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की प्रक्रिया से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि वे बिना किसी भ्रम और संकोच के मतदान कर सकें। वैन में मौजूद प्रशिक्षित कर्मी ईवीएम का बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमोंस्ट्रेशन करेंगे। साथ ही नागरिकों के सवालों के जवाब मौके पर ही दिए जाएंगे। ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर और बैनर भी लोगों को जानकारी देंगे। बोले डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लि...