लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत करते हुए एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ बच्चे देश का भविष्य होते हैं। केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। आज के दौर में बच्चों का बहुत ज्यादा समय इंटरनेट पर बीतता है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता हैं। रोजाना नए शोध के निष्कर्ष आ रहे हैं कि किस तरह से इंटरनेट का लंबे समय तक उपयोग बच्चों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। बच्चों से अपील की कि वह मोबाइल, इंटरनेट का कम से कम उपयोग करें। किताबें पढ़ने की आदत विकसित करें। इनडोर और आउटडोर गेम खेलें। घूमने जाएं और संतुलित व पौष्टिक भोजन करें। ठाकुरदास इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारंभ अतिथि एमएलसी मुकेश शर्मा ने बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर ...