धनबाद, फरवरी 21 -- पंचेत, प्रतिनिधि। जुनकुंदर ब्रह्मस्थान स्थित मंगल मूर्ति धाम में आयोजित श्रीशिव महापुराण के दूसरे दिन गुरुवार को उत्तम कृष्ण शास्त्री ने प्रयागराज की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज धर्म का महान क्षेत्र है। जहां गंगा, यमुना व सरस्वती नदियों का पवित्र समागम है। कहा कि प्रयागराज समस्त तीर्थों का राजा है। जिनकी पत्नी श्रद्धा व मंत्री सत्य के रूप में विराजमान हैं। जब जीवन में सत्ता का परिचय कराने वाला मंत्री हो और श्रद्धा जैसी प्रिय नारी हो तो राजा की महिमा अत्यंत श्रेष्ठ हो जाती है। ऐसे पावन तीर्थ में समस्त देवी देवता माघ संक्रांति के समय अपने रूपों को बदलकर स्नान करने के लिए आते हैं। स्नान करके अपने समस्त पापों को नष्ट करते हैं। भागीरथी गंगा सभी पापों को नष्ट करने वाली है। ऐसे पावन तीर्थ का उल्लेख करते हुए ...