भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्री सेवाओं को डिजिटल बनाने के लिए पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन ने मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) एप को बढ़ावा देना शुरू किया है। इसके लिए डिवीजन ने अपने नेटवर्क पर डिजिटल जागरूकता अभियान चलाया है। रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को स्टेशन-विशिष्ट क्यूआर कोड स्कैन करने, यूटीएस एप चलाने, यात्रा गंतव्य चुनने और डिजिटल भुगतान कर टिकट लेने की पूरी प्रक्रिया समझाई। फिलहाल क्यूआर कोड आधारित यूटीएस एप सेवा मालदा डिवीजन के 54 स्टेशनों पर उपलब्ध है। मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस आधुनिक टिकटिंग प्रणाली को अपनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...