मऊ, फरवरी 15 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के समीप शुक्रवार को एक मुर्गी फार्म में मौजूद मालिक के रिश्तेदार शनी सिंह पुत्र धर्मेन्द्र से बाईक सवार बदमाशों ने मुर्गा खरीदने के बाद पैसे नहीं दे रहे थे। जिस बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इस दौरान वाईक सवारों ने पोल्ट्रीफार्म के रिस्तेदार की पिटाई कर मोबाइल, सोने की अंगूठी और गले का चैन छिनकर फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस पहुंच गई। पीड़ित की तहरीर पर दो के विरुद्ध लूट और सम्बंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश और धरपकड़ में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...