अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर पुलिस चौकी के पास मोपेड सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट मेंआकर मौत हो गई। वह कंपनी से घर लौट रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जलालपुर निवासी जब्बार अहमद (40) पुत्र अल्लादीन एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बुधवार को वह मोपेड से घर लौट रहा था। रास्ते में जलालपुर पुलिस चौकी के पास पहंुचते ही अज्ञात वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में जब्बार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान जब्बार ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...