सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- लंभुआ, संवाददाता। मोपेड गाड़ी से घर से निकले बुजुर्ग को सड़क पार करते समय कार ने टक्कर मार दी। एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में कार एवं मोपेड दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नौगवां राजीपुर निवासी रामचंद्र (62) सोमवार की सुबह अपनी मोपेड बाइक से रिश्तेदार के यहां जाने के लिए घर से निकले थे। लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पठखौली गांव के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने...