प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अंतू के संडवाचंद्रिका धाम से दर्शन-पूजन के बाद मोपेड से घर लौट रहे दंपती को सामने से आई बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज ले जाते समय पति ने दम तोड़ दिया। अंतू थाना क्षेत्र के बहरा का पूरा निवासी 60 वर्षीय शिवमूर्ति तिवारी मंगलवार को अपनी 58 वर्षीय पत्नी उमिला के साथ मोपेड से घर लौट रहे थे। अंतू के ही अधारपुर स्थित बालिका इंटर कॉलेज के पास गौरबारी रोड पर सामने से आई स्कॉर्पियो ने मोपेड में टक्कर कार दी। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक भाग निकला। दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को सीएचसी संडवाचंद्रिका ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां से प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में शिवमूर्ति की मौत हो गई, जबकि उर्मिला क...