अलीगढ़, मई 29 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद इगलास थाना क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर बुधवार की रात समारोह से लौट रहे मोपेड़ सवार चाचा-भतीजे को वाहन ने रौंद दिया। हादसे में चाचा की मौत हो गई। जबकि भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला जंगली निवासी महाराज (60) कृषि विभाग से रिटायर्ड थे। परिवार में तीन बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार बुधवार को वह भतीजे जयकिशोर के साथ इगलास में रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने आए थे। रात को दोनों वापस घर लौट रहे थे। बरेली-मथुरा हाइवे पर पहंुचते ही पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया,जहां देर रात महाराज ने दम तोड़ दिया।...