प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 9 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। अमेठी के मुंशीगंज हॉस्पिटल से लौट रहे मोपेड सवार वृद्ध को पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया। प्रणाम करने के बाद हालचाल पूछा और उसकी जेब से पर्स निकालकर भाग निकले। सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बदमाश बहुत दूर जा चुके थे। अंतू थाना क्षेत्र के वीर का पुरवा निवासी 65 वर्षीय अयोध्या प्रसाद पांडेय शुक्रवार को मोपेड से अमेठी के मुंशीगंज स्थित हॉस्पिटल में अपनी दवा लेने गए थे। शाम करीब 4 बजे घर वापस लौटते समय चिलबिला-अमेठी मार्ग पर अंतू थाना क्षेत्र के कपासी गांव के समीप पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर प्रमाण किया। हाल चाल लेने के बाद पूछा की शादी में क्यों नहीं आ सके। जब तक अयोध्या प्रसाद कुछ समझ पाते दोनों उनकी जेब से पर्स छीनकर भाग निकले। पर्स में...