कन्नौज, मई 3 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार मोपेड डिवाइडर से टकरा गई। जिससे मोपेड में सवार पति पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए। थाना सौरिख जमुनी दाड़ी निवासी महेश कुमार पुत्र श्रवण संखवार अपनी मोपेड़ बाइक से कन्नौज से घर जा रहे थे। मोपेड बाइक में उनकी पत्नी रामकुमारी, बेटी खुशी व पल्लवी सवार थी। गुरुवार की देर शाम आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे के किमी 162 के करीब पहुंची। तभी मोपेड बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे चारों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया ने बचाव कर्मियों के साथ सभी घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेज कर घटना की सूचना परिजनों को दी। पीजीआई सैफई में मोपेड चालक महेश और उनकी पत्नी रामकुमारी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...