रांची, अप्रैल 29 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। मोनेट डेनियल कोल वासरी प्रबंधन ने मंगलवार को भूतनगर के निकट सोनाडुबी नदी की सफाई कराई। नदी में कोयला खदान का ओबी और कीचड़ भर गया था। डकरा खदान से कोयला उत्पादन के क्रम में निकला ओबी सोनाडुबी नदी में कीचड़ भर रहा है। भूतनगर की काफी आबादी पानी के लिए सोनाडुबी नदी पर ही निर्भर है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए मोनेट प्रबंधन ने मशीन भेजकर नदी से कीचड़ और ओबी हटवाया। मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने इस नेक कार्य के लिए मोनेट प्रबंधन का आभार जताया है। वहीं सीसीएल प्रबंधन से सोनाडुबी नदी को प्रदूषित नहीं करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...