मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- बुढाना। कस्बे के युवक की हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी की ओर से बुढाना पुलिस ने सात नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला पछाला पश्चिमी निवासी कशीश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति मोनू करबला रोड पर अपनी बहन बिल्लो के मकान की तलाश कर रहा था। हमलावरों ने उनके पति मोनू कुमार को घर के बाहर खींचकर शारीरिक यातनाएं दी और बाहर लेकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए फिर मारपीट कर हत्या कर दी। नवाब, इरफान, सलमान, शाकिब, फरीद, इसरार और ईशान व चार अन्य अज्ञात लोगों ने एक राय होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके पति को लाठियों से पीटा और गंभीर यातनाएं दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। महिला ने बताया कि इस घटना से वह और उसका परिवार गहरे सदमे में है। उसने पुलिस स...