उरई, नवम्बर 26 -- कालपी। मोनू पण्डित शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रभारी होगे। झांसी में हुई बैठक में मण्डल प्रभारी सत्यम सक्सेना ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। शिवसेना (शिंदे) उत्तरप्रदेश संगठन द्वारा झांसी मंडल में संगठन की मजबूती, गत दिनो झांसी में बैठक हुई थी। इसमे विनय द्विवेदी उर्फ मोनू पण्डित को मण्डल प्रभारी, सत्यम सक्सेना की संस्तुति एवं समीक्षा के बाद जनपद प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। मोनू पण्डित लंबे समय से हिंदुत्व आधारित सामाजिक और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। पूर्व में बजरंग दल के जिला संयोजक रह चुके हैं, जहां कई जनहितकारी, राष्ट्रवादी एवं हिंदुत्व से जुड़े अभियानों का नेतृत्व कर मजबूत संगठनात्मक क्षमता सिद्ध की है। वे युवा हिन्दू संगठन के प्रमुख के रूप में प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की...