मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- मोनू खटीक हत्याकांड के आरोपी सादिक की मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसको लेकर परिजनों में भारी रोष व्याप्त है। कस्बे के करबला रोड पर 17 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे रियाज मलिक के मकान में घूसे मोनू खटीक निवासी मोहल्ला पछाला के साथ कुछ युवकों ने चोर समझकर मारपीट कर दी थी। युवकों ने पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया था। उपचार के दौरान मोनू खटीक की मौत हो गई थी। मोनू की पत्नी की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 19 अगस्त में पुलिस ने करबला रोड निवासी सादिक के साथ बड़ौत रोड नहर पटरी पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, जिसमें पैर में गोली लगने से सादिक घायल हो गया था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। परिजनों ने बताया कि जेल में दर्द की शिकायत होने पर उसे इंजेक्शन लगाए जाते रहे। दो दिन पहले सादिक की हालत बिगड़ने पर उस...