संवाद सूत्र, फरवरी 14 -- मोकामा के नौरंगा-जलालपुर में पिछले दिनों हुई गोलीबारी के मामले में सोमवार को पटना पुलिस आरोपित मोनू कुमार समेत अन्य आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाने पहुंची। मोनू के घर पर इश्तेहार चिपकाने के दौरान उसकी बहन नेहा कुमारी और परिजनों ने जमकर विरोध और हंगामा किया। आरोप है कि बाढ़ एएसपी राकेश कुमार के हाथ से इश्तेहार छीनकर फाड़ने की कोशिश भी की गई। हालांकि मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल ने मोनू की बहन नेहा को पकड़कर हटा दिया। मगर एएसपी के सामने ही मोनू के परिजनों ने दीवार पर चिपकाए गए इश्तेहार को फाड़ डाला। इस दौरान बहन नेहा कुमारी ने बताया कि यह मकान उसका है। मोनू को गिरफ्तार करें, लेकिन उसके मकान पर इश्तेहार नहीं चस्पा सकते हैं। यह जमीन दादा जी ने दान में दिया था। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया एएसपी राकेश कुमार ...