सीतापुर, नवम्बर 24 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक मेला महोत्सव में हो रही राष्ट्रीय एकता विराट दंगल में सोमवार को रोमांचक मुकाबले हुये। नामी गिरामी पहलवानों के दमखम और दांव पेंच देखकर दर्शकों की तालियों से पूरा अखाड़ा गूंज उठा। कुश्ती के छह मुकाबलों में दो बराबरी पर छूटीं। पहली कुश्ती में बरेली के शेरा पहलवान और जम्मू के कदीर पहलवान आमने-सामने हुए। दमदार दांव-पेंचों के बीच कदीर पहलवान ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में कलियर शरीफ के मोनिष पहलवान ने दिल्ली के पलटा पहलवान को एक के बाद एक दांव लगाकर पछाड़ दिया। तीसरी कुश्ती झारखंड के पुष्पा पहलवान और सहारनपुर के वकार पहलवान के मध्य हुई, जिसमें वकार पहलवान विजयी रहे। चौथा मुकाबला जम्मू के कदीर पहलवान और हस्तिनापुर के बल्लू पहलवान के मध्य हुआ जोरदार भिड़ंत में कई दांव पेंच आजमाए गए लेकिन मुक...