सीतापुर, नवम्बर 23 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक मेला महोत्सव के अंतर्गत रविवार को राष्ट्रीय एकता विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुन्ना टाईगर पहलवान (कुरूक्षेत्र) और मोनिष पहलवान (कलियर शरीफ) के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ। दांव-पेच के लगातार आदान-प्रदान के बाद मोनिष पहलवान ने शानदार पटखनी लगाकर जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती में वकार पहलवान (फतेहपुर) और पलटा पहलवान (दिल्ली) आमने-सामने हुए। दोनों पहलवानों की जोरदार टक्कर के बावजूद मुकाबला बराबरी पर छूटा। इसके बाद बल्लू पहलवान (हस्तिनापुर) ने बरेली के शेरा पहलवान को हराया। वहीं पुष्पराज पहलवान और मोनिष के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...