काशीपुर, मई 11 -- जसपुर। बीएसवी कन्या डिग्री कॉलेज में मोनिका चौहान मिस बीएसवी चुनी गईं। रविवार को कॉलेज सभागार में हुए कार्यक्रम में छात्राओं ने भांगड़ा, गीत, नृत्य, नाटिका प्रस्तुत किए। पंचम सेमेस्टर की छात्राओं ने छठे सेमेस्टर की छात्राओं को विदाई दी। मिस बीएसवी के लिए 22 छात्रोंओं ने कैटवॉक, नृत्य, गायन, प्रश्नों के उत्तर दिए। निदेशक मंडल ने मोनिका चौहान को मिस बीएसवी चुना। जबकि दूसरे स्थान पर रितिका तो तीसरे पर सिमरनजीत कौर रही। यहां प्राचार्य अर्चना अग्रवाल, डॉ. गीता जोशी, डॉ. नीरज, डॉ. सरिता, डॉ. कुर्रातुल, डॉ. योगेश, लवप्रीत, सना, सुषमा त्यागी, ममता शर्मा, मीना, अंजलि चंद्रा, शुभम, राकेश शर्मा, पुष्पेंद्र, गौरव कुमार, राजकुमार, राहुल, मनोज, राधा, कमलेश, यशोदा, तोताराम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...