आगरा, फरवरी 26 -- अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला-पुरुष वुशू प्रतियोगिता 22 से 27 फरवरी तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छालेसर कैंपस की छात्रा मोनिका सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। मोनिका की सफलता पर कुलपति प्रो. आशु रानी ने उन्हें, टीम कोच पायल, रविंद्र और मैनेजर मुकेश दिनकर सिंह को बधाई दी। डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना, डॉ. उरदेव तोमर, सचिन कुमार, महेश फौजदार, सिंधुजा चौहान और नरेंद्र सिंह ने भी हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...