लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बागी नेताओं के ऐलान के बाद अपना दल (एस) भी इनके खिलाफ मैदान में आ गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जाटव आरपी गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मोनिका आर्या और अरविंद पटेल बौद्ध को पद से हटाने की मांग की है। मोनिका पार्टी कोटे से शासकीय अधिवक्ता हैं और अरविंद पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य हैं। आरपी गौतम ने कहा कि दोनों को तीन साल पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है, जबकि दोनों की नियुक्ति से पहले पार्टी से मशविरा नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...