अल्मोड़ा, सितम्बर 27 -- अटल उत्कृष्ट राइंका वज्यूला में आयोजित चार दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। शिविर में दो विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। शिविर में राइंका वज्यूला के 20 और इंका गागरीगोल के 10 विद्यार्थियों को एसडीआरएफ, एसएसबी, फायर के जवानों और रेडक्रॉस के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्हें आपदा के प्रकार और खोज बचाव के कार्य, आग बुझाने के तरीके, प्राथमिक उपचार के तहत पट्टी बांधना, सीपीआर देना आदि सिखाया गया। शिविर में मोनिका, आशु राणा और दीया बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी चुना गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। शिविर का संचालन जिला सचिव आलोक पांडेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...