नई दिल्ली, अगस्त 21 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर दिया है। उनकी सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। शाहरुख खान भी इस वक्त मौजूद थे और उन्होंने सभी स्टार कास्ट से बात की। इतना ही नहीं उन्होंने मोना सिंह से बात करते हुए यह भी कहा कि वह क्यों मां का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने मोना से वादा किया कि वह उन्हें अगली बार अपने अपोजिट कास्ट करेंगे।शाहरुख हैं दुखी क्यों करती हैं मोना मां का रोल शाहरुख बोलते हैं कि बहुत सालों से कहता आ रहा हूं कि मेरा फेवरेट शो था जस्सी जैसा कोई नहीं। उसमें मेरी एक फेवरेट चीज थी और वो थी मोना। आज भी मुझे ऐसा लगता है कि मोना जैसा कोई नहीं। लेकिन एक शिकायत है यार, छोटी सी उम्र में भी यह मम्मी का रोल क्यों करती है यार? ."मोना का जवाब इस पर मोना ने कहा, 'शाहरुख अब म...