देहरादून, दिसम्बर 4 -- मोनाल कप के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में सचिवालय हरिकेन और डेंजर ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। गुरुवार को मोनाल कप 2025 के अंतर्गत महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में दो मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय हरिकेन और विंग्स के बीच खेला गया। हरिकेन की टीम ने कुल 20 ओवरों में 07 विकेट पर 196 रन बनाए। सुनील मेंदोला ने 68 और दिवाकर पंत ने 40 रन बनाए। दिनेश, सुंदर और संजय जोशी ने 02-02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की टीम के बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम 15 ओवरों में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। सुंदर ने 21 रन बनाए। दीपक डिमरी ने 04, आशीष और ओमीश ने 02 - 02 विकेट लिए। सचिवालय हरिकेन ने मैच 103 रनों से जीत लिया। सुनील मैंदोला को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच डेंजर एवं माइटी 11 के बीच खेला गया...