रुद्रपुर, मई 8 -- गदरपुर। मातृ दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को मोनाड पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा मेहरोत्रा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शगुन कक्कड़ और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त जोशी ने बच्चों और अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई वितरित की। अंत में विद्यालय की ओर से सभी चिकित्सकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यहां प्रधानचार्य नेहा भारद्वाज, डॉ.ओम चन्द्रा, सुखप्रीत कौर, संजय सिंह, मनमोहन रावत, सजल डाबर, देवेन्द्र सिंह, प्रेरणा डाबर, मीनाक्षी रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...