हापुड़, नवम्बर 6 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बृहस्पतिवार को अनवरपुर स्थित मोनाड विश्वविद्यालय सहित चार स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। एक साथ चार स्थानों पर ईडी टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से पूरे जिले में अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया गया है कि फर्जी मार्कशीट के मामले में कमाए गए काले धन के संबंध में टीम दस्तावेजों को खंगालने के लिए आए हैं। मोनाड विश्वविद्यालय में कुछ समय पहले फर्जी डिग्री मामले का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया था। इस मामले में विश्वविद्यालय के मालिक बिजेंद्र हुड्डा सहित कई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से कई टीमें इस मामले में जांच कर रही है। बृहस्पतिवार को ईडी की टीम ने मोनाड विश्वविद्यालय सहित, अर्जुन नगर निवासी सनी कश्यप, रेलवे रोड निवासी इमरान और स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक व्यक्ति के यहां पर सु...