हापुड़, जुलाई 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कास्माबाद स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में चार महीने का वेतन नहीं मिलने से गुस्साएं सुरक्षा कर्मियों ने शनिवार को गेट बंद कर विरोध किया। विरोध करने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा कर्मियों को समझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद विश्वविद्यालय का गेट खोल दिया। विरोध कर रहे सुरक्षा कर्मियों और सफाई कर्मियों ने बताया कि चार महीने से उनको वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें अपना घर खर्च चलाने में काफी परेशानी हो रही है। विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों से शिकायत के बाद उनसे वेतन मिलने का आश्वासन मिला, लेकिन वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मालिक के सहयोगी सौरभ तंवर को जब विरोध की करने की बात का पता चला तो, उन्होंने गेट पर पहुंचकर वहां खड़े गांव निजामपुर निवासी सफाई कर्मी नितिन के साथ ...